हरिद्वार में वर्ष 2024 का आरंभ कोहरे के साथ हुआ ।उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि तीन जनपदों देहरादून , पौड़ी और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों के लिए अधिकांश भागों में माध्यम से घना कोरा छाए रहने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कुछ भागों में बहुत घना कोहरा छाए रहने से कहीं-कहीं सड़क यातायात में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा हवाई अड्डों में न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता के चलते विमान लैंडिंग और टेक ऑफ को प्रभावित कर सकती हैं मौसम विभाग ने देहरादून,पौड़ी, तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में माध्यम से घना कोहरा जाए रहने का यलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि कुछ क्षेत्र में हवाई अड्डे पर कम दृश्यता हो सकती है मौसम विभाग ने लोगों से कोहरा रोशनी का प्रयोग करने की भी बात कही है
2024 के पहले दिन राज्य के कम से कम पांच जिलों में कोहरा छाया रहेगा। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देर रात और सुबह के समय राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना के संबंध में अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देर रात और सुबह के समय देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर घने कोहरे की संभावना के संबंध में एक पीली चेतावनी (वॉच) भी जारी की है। इसके अलावा, सोमवार को देर रात और सुबह के समय देहरादून, पौड़ी, नैनीताल के मैदानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों और हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आप सभी को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी स्वस्थ रहें ऐसी कामना करते हैं।