डीएवी पब्लिक स्कूल बना ओवर ऑल चैंपियन
शिवडेल पब्लिक स्कूल में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय अंडर 16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल ने दोनों वर्गों में फाइनल मुकाबले जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बालक वर्ग के फाइनल में डीएवी पब्लिक स्कूल ने एंजेल्स एकेडमी बहादराबाद को 57-37 से हराया। बालिका वर्ग के फाइनल में डीएवी की टीम ने आचार्यकुलम को 42-32 से हराया। मुख्य अतिथि महापौर किरन जैसल ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और चरित्र निर्माण की दिशा में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आए खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका होंसला बढ़ाया।
https://youtube.com/shorts/uxAYzo1Dh-c?si=cGzp8A4KLQigrEpK
हरिद्वार के शिवडेल स्कूल में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी, महासचिव संजय चौहान,शिव डेल स्कूल के
प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल ,नित्यम पुरी, गिरीश घिल्डियाल मनोरमा शर्मा, लक्ष्य शर्मा और आलो चौधरी आदि मौजूद रहे।



