उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी2024 से 16 मार्च तक होंगी , प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से होंगी।
रामनगर: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून के सभागार में सभापति, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की अध्यक्षता में वर्ष 2024 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम के निर्धारण हेतु परीक्षा समिति की बैठक हुई। परीक्षा समिति द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिट की सैद्धान्तिक परीक्षाएं दिनांक 27 फरवरी, 2024 से आरम्भ होकर 16 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिनांक 16 जनवरी, 2024 से 15 फरवरी, 2024 के मध्य सम्पादित की जायेगी। बैठक में परिषद् की सभापति श्रीमती सीमा जौनसारी, सचिव डॉ० नीता तिवारी, अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महावीर सिंह विष्ट एवं परीक्षा समिति क सदस्य उपस्थित रहे।
परीक्षा प्रारंभ होने का समय प्रातः 10:00 बजे से होगा और परीक्षार्थियों को 9:30 बजे तक परीक्षा कक्षा में पहुंचना होगा हाई स्कूल विद्यार्थियों की हिंदी परीक्षा 28 फरवरी विज्ञान 1 मार्च, गणित 6 मार्च ,अंग्रेजी की परीक्षा 9 मार्च तथा सामाजिक विज्ञान 15 मार्च को होगा इंटरमीडिएट में हिंदी की परीक्षा 27 फरवरी, इतिहास और जीव विज्ञान 2 मार्च , गणित 04 मार्च ,भौतिक विज्ञान 7 मार्च ,अंग्रेजी 11 मार्च, संस्कृत 12 मार्च ,रसायन विज्ञान 13 मार्च ,अर्थशास्त्र 14 मार्च, सैन्य विज्ञान कंप्यूटर विज्ञान 15 मार्च समाजशास्त्र 16 मार्च को होगा।
देखें पूरा परीक्षा कार्यक्रम
