लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसमें बड़े बदलाव ,अजय राय , मुकुल वासनिक तथा रणदीप सिंह सुरजेवाला को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिली।

राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article

कांग्रेस में 2024 के लोकसभा चुनावों से पूर्व तीन महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गई है जिनमें यूपी कांग्रेस में अजय राय को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। और मुकुल वासनिक तथा रणदीप सुरजेवाला को महत्वपूर्ण राज्यों की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।कांग्रेस ने बृजलाल खाबरी की जगह अजय राय को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। अजय राय यूपी कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं। अजय राय दो बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इससे पहले बृजलाल खाबरी इस पद पर थे। एक अक्टूबर 2022 को उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात राज्य का प्रभारी तथा रनदीप सिंह सुरजी वाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है यह दोनों नियुक्तियां रघु शर्मा और जयप्रकाश अग्रवाल के स्थान पर की गई है।
. 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय राय नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे.
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अजय राय तीसरे पायदान पर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.