कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को उत्तराखंड और देवेंद्र यादव को पंजाब का प्रभार सौंपा, कई और परिवर्तन किये कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने।

उत्तराखंड राजनीति
Listen to this article

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संगठन में कई फेरबदल करते हुए कई प्रदेशों के प्रभारियों को बदला है ।कुमारी शैलजा अब उत्तराखंड की प्रभारी होगी वह पहले छत्तीसगढ़ का प्रभार संभाल रही थी। उत्तराखंड के निवर्तमान प्रभारी देवेंद्र यादव को पंजाब का प्रभार सोपा गया है ।इसी प्रकार सचिन पायलट को महासचिव बनाते हुए छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है ।प्रियंका गांधी से उत्तर प्रदेश का प्रभार ले लिया गया है उनके स्थान पर अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। जितेंद्र सिंह को असम के साथ-साथ मध्य प्रदेश का प्रभावी सोपा गया है मोहन प्रकाश को बिहार रमेश चैनीथिल्ला को महाराष्ट्र अजय कुमार को तमिलनाडु और पुडुचेरी का प्रभार सौंपा गया है। उत्तराखंड में कुमारी शैलजा को प्रभारी बनाए जाने का यहां के कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया है कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह गरिमा दौसानी, हरिद्वार से डॉक्टर संजय पालीवाल और सतपाल ब्रह्मचारी आदि सहित कांग्रेस के नेताओं ने ट्वीट करके उन्हें शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया हैं देवेंद्र यादव 2020 से उत्तराखंड के प्रभारी थे और उत्तराखंड में पार्टी की हार के बाद उनका जाना तय था उन्होंने उत्तराखंड में गतिविधियां भी कम कर दी थी कुमारी शैलजा 2017 में उत्तराखंड की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.