ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास पर जाम लगाने में 08 नेताओं सहित 218 पर मुकदमा दर्ज ।

राजनीति समस्या हरिद्वार

हाईवे जाम करने के आरोप में रायवाला पुलिस ने आठ मुख्य नेताओं सहित 218 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।


सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वन विभाग से संबंधित भूमि की नापतौल करने गुमानीवाला गई वन विभाग और प्रशासन की टीम का लोगों द्वारा भारी विरोध किया गया और उनके द्वारा हाईवे जाम करना भारी पड़ गया है। रायवाला पुलिस ने हाईवे जाम करने के आरोप में आठ मुख्य नेताओं सहित 218 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का दावा है कि जल्दी ही मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि 27 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद वन विभाग और प्रशासन की टीम मालवीय नगर और अमितग्राम क्षेत्र में वन भूमि की नापतौल करने पहुंची थी। उसके विरोध में लोगों ने दोपहर डेड़ बजे से शाम करीब साड़े चार बजे तक प्रदर्शनकारियों ने श्यामपुर बाइपास को पूरी तरह ठप रखा। इस जाम की वजह से एम्बुलेंस से लेकर पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसलिए पुलिस ने मामले में कड़ा एक्शन लिया है।
रायवाला में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी की तहरीर पर पुलिस ने जिन लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है उनमें मोहन सिंह असवाल, वीरेंद्र रमोला, विनोद नाथ, हिमांशु पंवार, लालमणि रतूड़ी, निर्मला उनियाल, ऊषा चौहान, सचिन रावत शामिल है। इनके अलावा 210 अज्ञात महिला और पुरुषों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने सबूत के तौर पर मौके पर इस्तेमाल की गई स्कूटियों के नंबर भी नोट किए हैं। इस बलबे के संबंध में दो और मुकदमें दर्ज किए गए हैं।कोतवाल कैलास चंद्र भट्ट ने बताया कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी कार्य में बाधा डालने और आम जनता को परेशान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हो चुका है, जल्द ही गिरफ्तारियां और अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *