दिल्ली के छत्तरपुर महरौली में गोस्वामी संप्रदाय के तमाम गोस्वामी संगठनो के अध्यक्षों और गोस्वामी के प्रमुख जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज रविवार को आयोजित की गई जिसमें गोस्वामी समाज के रजि. संगठनो को एक मंच पर संयुक्त रुप से एकत्रित कर समाज हित व जनहित में मिलकर काम करने और गोस्वामी समाज के मठ व मंदिरों को निरंतर बाहुबलियों द्धारा कब्जाने और सरकार के द्धारा गोस्वामी समाज की अनदेखी करने को लेकर मंथन किया गया। गजेंद्र गिरि की अध्यक्षता और महेश गिरि के संयोजन में बैठक को आयोजित किया गया । वहीं विरेन्द्र अयोध्या पुरी जी ,हरमेश गिरि , सुरेन्द्र गिरि ,हंसमुख गिरि ,युवा अध्यक्ष विष्णु गिरि ,मुन्ना पहलवान ,ऋषि केश गिरि,ब्रिजेश गिरि, सहित तमाम वरिष्ठ जनों ने समाज हित में एकजुटता को लेकर अपने अपने सुझाव दिये । वहीं गोस्वामी समाज की बैठक को संबोधित करते हुए गोस्वामी मधुकांत गिरि हरिद्वार उत्तराखण्ड से अपने संगठन अखिल भारतीय गोस्वामी संयुक्त महासभा रजि. हरिद्वार उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए गोस्वामी समाज के समस्त संगठन के पदाधिकारियों को एकजुट होकर एक संयुक्त मंच पर बैठने का आवाहन किया तथा समभाव के साथ सभी को साथ लेकर चलने की बात कही ।
वही महेश गिरि ने गोस्वामी समाज की एक संयुक्त कोर कमेटी बनाये जाने की बात रखी और गोस्वामी समाज के तमाम मुद्दों पर मिलकर काम करने की अपील की । बैठक में उत्तराखण्ड टनकपुर से गंगा गिरि ,रामानंद गिरि , राजू गिरि पूणे,घनश्याम गिरि दिल्ली , दवेंद्र गिरि दिल्ली , और करमचंद गिरी आदि सहित सैकडो गोस्वामी समाज के लोगों ने आज की गोस्वामी समाज की संयुक्त बैठक में हिस्सा लिया ।