जूनियर मेहमूद का लंबी बीमारी से निधन, एक समय बाल कलाकार के रूप में सबके चहेते थे जूनियर मेहमूद।

राष्ट्रीय
Listen to this article
एक गाने का विडियो
आखिरी समय जितेन्द्र मिलने पहुंचे

बाल कलाकार की हैसियत से अपना करियर शुरू करने वाले जूनियर मेहमूद का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनका असली नाम था नईम सय्यद। ब्रह्मचारी, परिवार, हाथी मेरे साथी कांरवा आदि जाने कितनी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से हमारा ध्यान खींचा।
जूनियर महमूद पेट के स्टेज 4 कैंसर से जूझ रहे थे. उनका इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था. देर रात करीब 2 बजे जूनियर महमूद ने अपनी आखिरी सांस ली. फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर के निधन से शोक पसर गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज जुमे की नमाज के बाद जुहू के कब्रिस्तान में जूनियर महमूद को सपुर्द ए खाक किया जाएगा. जूनियर महमूद अपने पीछे अपना परिवार छोड़ गए हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, बहू और 1 पोता है. जूनियर महमूद साहब का असली नाम नईम सैय्यद था. उनका जन्म 15 नवंबर 1956 को हुआ था. कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद के पेट के कैंसर से पीड़ित होने की खबर मास्टर राजू ने दी थी. इसके बाद कुछ सितारे उनसे मिलने भी पहुंचे. प्रसिद्ध अभिनेता जितेन्द्र उनसे मिलने पहुंचे तो उनकी फोटो सामने आई और लोग उनके लिए दुआएं करने लगे।मास्टर राजू रोजाना जूनियर महमूद का हाल लेने पहुंच रहे हैं. उन्होंने ही अपने पोस्ट के जरिए दुनिया को जूनियर महमूद की खराब हालत की खबर दी थी. एक्टर संग फोटो शेयर कर मास्टर राजू ने पोस्ट में लिखा था, ‘जूनियर महमूद जी के पेट के कैंसर का पता चला है. कृपया उसके लिए प्रार्थना करें.’ इसके बाद जॉनी लीवर, जूनियर महमूद की मदद को आगे आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.