कल और परसों (08-09 दिसंबर) को देहरादून में वाहनों पर रहेगा यातायात डायवर्ट प्लान लागू, देखें कहां होगी पार्किंग और कहां तक जाएंगे वाहन।

Police उत्तराखंड
Listen to this article

अगर आप 08 और 09 दिसंबर को देहरादून के किसी स्थान पर जा रहे हैं तो रुटडायवर्टप्लान एवं निजी और सरकारी वाहनों और आटो आदि के पार्किंग स्थल देखकर जाएं।
दिनांक 08/09.12.2023 को एफआरआई में आयोजित ” उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023″ के दृष्टिगत देहरादून का यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा-
1️⃣- Delegates के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर Delegates को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जायेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।

2️⃣- मीडिया / वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।

3️⃣- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुकों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।

4️⃣- ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने- अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।

5️⃣- बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप कर बस को बसन्त विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।

पार्किंग स्थल

Platinum वाहनों की पार्किंग – ट्रम्प रोड FRI Building के पास
Diamond वाहनों की पार्किंग –मैशन रोड और हावर्ड रोड पर
मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग – Union Bank के सामने Lohri Road पर
ड्यूटी पर सरकारी कर्मियों के वाहनों की– रोडगर रोड पर

बस पार्किंग– बसन्त विहार में 30 बीघा खाली ग्राउण्ड

डायवर्जन / वैरियर व्यवस्था

1️⃣- विकासनगर से देहरादून शहर को आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।

2️⃣ -विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गौरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

3️⃣-प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसन्त विहार की ओर भेजा जायेगा।

4️⃣-आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जायेगा।

5️⃣-हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनो को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा।

देहरादून पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि बल्लूपुर, कैण्ट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करे।
विक्रम / #ईरिक्शावाहनों 🛺 के लिए यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा 👇🏻

1️⃣- राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले 01 नम्बर विक्रम वाहन मसूरी डायवर्जन से साईं मंदिर से कैनाल होते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहा तक आ सकेंगे तथा वहीं से वहां वापस राजपुर की ओर जाएंगे ।

2️⃣- रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले 02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जायेगें।

3️⃣- 03 नम्बर विक्रम वाहन सीएमआई तिराहा से एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक से वापस इसी मार्ग से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

4️⃣- 05, 08 नम्बर विक्रम* रेलवे स्टेशन से वापस भेजे जाएंगे।

👉🏻नोट- आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.