हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने श्रवण नाथ नगर में अवैध निर्माण की पांचवी मंजिल को और रानी गली भोपतवाला में किए जा रहे अवैध निर्माण और सलीमपुर मेहदूद में अवैध प्लाटिंग को सील किया है ।हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणाधीन भवनों व अवैध विकास कार्यो को सील करने का अभियान लगातार जारी रहा।
आज हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने हरिद्वार विकास क्षेत्र के अंतर्गत अधिशासी अभियंता की देखरेख अवैध निर्माणों को सील कर दिया।
प्राधिकरण ने सप्तसरोवर में बलजीत सिंह साधना केंद्र व हैप्पी सिंह , पुरुषोत्तम व अनूप तिवारी द्वारा लगातार अवैध भवन निर्माण कराया जा रहा था जिस पर कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण टीम ने सील किया है रानीगली भूपतवाला जिसमे बलजीत सिंह का उल्लेख है उस क्षेत्र में अनूप तिवारी, हैप्पी सिंह औऱ स्वामी पुरुषोत्तम का अवैध निर्माण जो रानी गली में है सील किया गया है।
प्राधिकरण ने श्रवणनाथ नगर स्थित ललित अग्रवाल द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रवण नाथ नगर में ललित अग्रवाल द्वारा किये गए अवैध निर्माण की पांचवी मंजिल को सील किया गया है
अन्य अवैध निर्माण को सील किये जाने के साथ साथ सलीमपुर महदूद में रामवीर आदि द्वारा 10.5 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिसको हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है साथ ही विकास प्राधिकरण द्वारा चेतावनी दी गई है कि। निर्माण जारी रहने की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।।