मोहम्मद शमी ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान देश का गौरव बढ़ाया है हम उनका 03 दिसंबर को हरिद्वार में स्वागत करेंगे । इस दौरान हरिद्वार जनपद की खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अपना काम ठीक से कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता में सरकारी कार्यों में 50 % कमीशन की बात कही उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में उनका अलग से यह 50% कमीशन खोरी को समाप्त करना है ।उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार को बताया उन्होंने कहा कि सिडकुल में जो प्राइवेट उद्योग लगे हैं उनमें 70% रोजगार स्थानीय युवाओं को मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट टीम के तेऊ गेंदबाज मोहम्मद शमी 03 दिसंबर को हरिद्वार और रुड़की में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा यहां जनपद के होनहार खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे तथा उन्हें जरूरी टिप्स भी देंगे।
पत्रकारों के सुरक्षा और अन्य सुविधाओं प्राप्त करने के लिए उन्होंने पत्रकारों की एकता पर बल दिया। पत्रकार वार्ता में उनके साथ महेंद्र चौहान प्रवीण रवि पाल प्रदीप और ओमानंद आदि सहित अनेक लोग सम्मिलित थे प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया और महामंत्री मनोज रावत ने विधायक उमेश कुमार का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
