भाजपा कार्यकर्ता का वोट हरिद्वार में बना हुआ है और उसने बिहार विधानसभा चुनाव में भी वोट डाला है इस प्रकार वोट चोरी का आरोप सिद्ध होता है यह बात महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हरिद्वार भाजपा के नेता चंद्रकांत पांडे जिनका नाम हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है उन्होंने बिहार में जाकर विधानसभा का वोट डालकर अपनी तस्वीर सांझा की उन्होंने बिहार विधानसभा की वोटर लिस्ट को भी प्रदर्शित करते हुए वहां उनका नाम दर्ज होने का दावा किया उन्होंने कहा कि इससे राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोप सिद्ध होते हैं।यह एकमात्र उदाहरण नहीं है ऐसे सैकड़ो लोग पकड़े जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि चुनाव आयोग भी दिखावे के लिए सर की बात कर रहा है जबकि उस कार्यकर्ता का हरिद्वार के पते पर आधार कार्ड बना है।
वरुण बालियान ने कहा कि यह व्यक्ति एक वोट डालने के लिए 1100 किलोमीटर दूर गया है, उन्होंने स्थानीय विधायक पर इसमें शामिल होने का भी आरोप लगाया। प्रेस क्लब में शिवालिक नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे महेश प्रताप राणा ने निकाय चुनाव में भी इसी प्रकार की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सैनी, कैश खुराना ने भी संबोधित किया।


