पहाड़ों में हो रही निरंतर बारिश से हरिद्वार में गंगा जी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया गंगा में आई बाढ़ से गंगा के तट पानी में डूबे किनारे रहने वाले लोगों को हटाया गया आज भी भारी बारिश की आशंका के चलते जिलाधिकारी हरिद्वार में स्कूल के छात्र छात्राओं का अवकाश घोषित किया है। तीन-चार दिन की बारिश के चलते गंगा का जलस्तर कल से बढ़ रहा था और देर रात यह खतरे के निशान को पार कर गया। प्रशासन तुरंत अलर्ट मोड पर आ गया, किनारे रहने वाले लोगों को हटाए जाने लगा इतिहास के तौर पर जिलाधिकारी ने बाढ़ और भारी बारिश की आशंका के चलते जिले में छात्राओं के लिए आज 14 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है एक से 12 तक की कक्षा के सभी छात्र-छात्राओं का आज अवकाश रहेगा