वर्ल्ड कप का फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर और छटी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक हुए।करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों का दिल टूटा । पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण भारत के इस फाइनल मैच के जीतने की बहुत अधिक संभावनाएं थी लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितता का खेल कहा जाता है आज ऑस्ट्रेलिया का दिन था उसने पहले भारतीयों को बड़ा स्कोर करने से रोका और फिर 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।भारत ने पहले बल्लेबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया था.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को एकतरफा मुकाबले में मात दी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 240 रन बनाए थे. जवाब में ट्रेविस हेड की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। ट्रेविस हेड मैन ऑफ द मैच बने।ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष तौर पर इस मैच को देखने अहमदाबाद पहुंचे थे उन्होंने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि टीम इंडिया जज्बे के साथ खेली ,टीम इंडिया ने देश का गौरव बढ़ाया, देश टीम इंडिया के साथ है। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत पर बधाई भी दी है।