बद्रीनाथ धाम के कपाट आज दोपहर बाद 3:33 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा भी विराम ले लेगी। बाद बंद होने से पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंच चुके हैं बद्रीनाथ धाम को फूलों से सजाया गया है।धाम के आसपास की पर्वत चोटियां पर चमचमाती बर्फ बद्रीनाथ धाम की शोभा बढ़ा रही हैं।
धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया के तहत चल रही पंच पूजाओं के क्रम में चौथे दिन मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी को भगवान बद्री विशाल के साथ गर्भगृह में विराजमान होने का निमंत्रण दिया! आज सुबह से ही हजारों भक्त कपाट बंद होने के साक्षी बनने पहुंच रहे हैं।