हरिद्वार पुलिस ने किया चंडीदेवी मंदिर मार्ग पर हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, मृतका का पति ही निकाला हत्यारा।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

कुछ दिन पूर्व 9/11/23 को थाना श्यामपुर चंडी घाट के पास घने जंगलों में मिला था अज्ञात महिला का शव

कोई वारिस ना होने पर पुलिस ने ही किया था अंतिम संस्कार

महिला को न्याय दिलाने के लिए पुलिस ही बनी थी वादी

3000 से अधिक लोगों से की गई पूछताछ

800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले

“श्यामपुर पुलिस ने बेहतरीन काम किया, खुलासे में लगीं सभी टीमें बधाई की पात्र है”- SSP Haridwar
मामला बीते 09 नवम्बर को चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग के किनारे जंगल में पड़ी युवती की लावारिस लाश से जुड़ा है। महिला संबंधी अपराध को अति गंभीर मानते हुए ssp अपनी टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचकर मातहतों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक टिप्स दिए।

तमाम न्यूज चैनल और आमजन के बीच सनसनी बनी इस खबर के बीच अज्ञात शव का हरिद्वार पुलिस ने खुद अज्ञात महिला का अन्तिम संस्कार किया और महिला को न्याय दिलाने के लिए खुद वादी बनते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

मामले में दिलचस्प और उलझन भरी बात ये भी थी कि घटनास्थल जंगल होने के कारण सबूत जुटाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था। घटनास्थल के एंट्रीगेट प्वाइंट पर फोकस करते हुए प्रकाश में आ रहे हर पहलु का बारीकी से विश्लेषण कर शव की पहचान और हत्या के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर 3000 से अधिक लोगों से पूछताछ, 800 से अधिक C.C.T.V. कैमरा फुटेज खंगाले और कड़ी मेहनत के फलस्वरूप मृतका के हत्याभियुक्त पति/प्रेमी तक पहुंची।

कई दिनों तक योजनाबद्ध तरीके से हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया की उक्त प्रसंग दोस्ती, प्रेम, विवाह और धोखे से जुड़ा हुआ था। शादी के बाद रिश्तेदारी का बहाना बनाकर गायब हुई उक्त मृतका/पत्नी के किसी और युवक के साथ रहने की जानकारी मिलने पर आरोपी मृतका को मनाकर अपने साथ ले आया लेकिन रोज होते झगड़ों के सिलसिले को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए हत्या की योजना बना दी।
घटना के दिन दिनांक 8 नवंबर को अभियुक्त अपनी पत्नी को मन्दिर घुमाने के बहाने हरिद्वार लाया लेकिन सुनसान जगह न मिलने के चलते अजय उसे हर की पौड़ी से होते हुए पैदल-पैदल चंडी देवी मंदिर के लिए लेकर आ गया। रास्ते में मनमाफिक जगह दिखने पर अभियुक्त थक जाने का बहाना बनाकर बैठने के बहाने अपनी पत्नी को जंगल के सुनसान इलाके में ले गया।
अभियुक्त ने भावनात्मक रूप से नाराजगी जताते हुए पहले तो चाकू निकालकर अपने हाथ पर तीन-चार वार किए और फिर गुस्से में आकर अपनी पत्नी पर चाकू का वार करने का प्रयास किया लेकिन मृतका के विरोध करने पर चाकू छिटककर किनारे गिर गया। अभियुक्त अजय ने मृतका के ऊपर बैठकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी और अपने आप को बचते-बचाते हुए पैदल-पैदल बस अड्डे जाकर ऑटो से सिडकुल वाले कमरे में पहुंचा। वहां अभियुक्त ने अपना मोबाइल बंद कर दिया और अपने गांव बंदायू चला गया । अभियुक्त दिवाली के बाद कल दिनांक 15/11/23 को ही अपने गांव से वापस रोशनाबाद लौटा था।लेकिन हत्यारे के समाज के बीच छुपके रहने के मंसूबों पर पानी फेरते हुए हरिद्वार पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेजने में सफलता हासिल की।

हत्यारा अभियुक्त-
अजय पुत्र राजवीर निवासी सुंदरपुर थाना हजरतपुर, जिला बंदायु उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published.