अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर संकट मोचन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर राम भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ प्रभु श्री राम का किया गुणगान।

धार्मिक हरिद्वार

22 जनवरी पूरे विश्व के लिए है ऐतिहासिक दिन- सुनील सेठी। भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख पर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के संयोजन में स्वामी भीम सैन जी की अध्यक्षता में गंगा विहार स्थित संकट मोचन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पर राम भक्तों ने सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ प्रभु श्री राम का किया गुणगान। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि कभी न भूलने वाली पूरे विश्व में याद रखने वाली तारीख है 22 जनवरी जिस दिन हम सभी देशवासियों के आदर्श प्रभु श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर अयोध्या पर प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई एक ऐसा दिन जो स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया आज उसी पुण्य पावन तारीख पर सभी राम भक्तों के साथ प्रभु का गुणगान एवं प्रसाद वितरण कर खुशी मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

भीमसेन महाराज श्री ने कहा कि श्री राम हमारे आदर्श है जो जीवन जीना जीवन की परिस्थितियों में स्वयं को ढालना सिखाते है जो प्रेरणा देते है कि कैसे इस जीवन का सदुपयोग करना चाहिए कैसे आदर्शो नैतिकता वचन की मर्यादा का संकल्प लेते हुए स्वयं को ढालना चाहिए प्रभु राम सिर्फ एक सोच विचार नहीं प्रभु राम कण कण में हर रोम में बसने वाले भगवान है हम सभी को इस दिन पर खुशी मनानी चाहिए और इस तारीख को कभी नहीं भूलना चाहिए । इस सुअवसर पर मुख्य रूप से पंडित हरिनाथ जी, स्वामी भीम सैन, राकेश जमदग्नि, योगेंद्र पाल भदौरिया, हरीश अरोड़ा, लाल जी यादव, राकेश सिंह, हरिमोहन भारद्वाज,नंदकिशोर पंडित,रवि बांगा, राजू जोशी,राजेश पांडे, आनंद यादव, कृष्णा कुमार, दिनेश शर्मा, रमन सिंह, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल सहित कई राम भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *