हरिद्वार के कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग और दोषी भाजपा के वीआईपी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज और उनके शिष्यों के साथ हुई अभद्रता, मुनि महाराज की डोली और उनके भक्तों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता और मुकदमों, उधम सिंह नगर में किसान सुखवंत सिंह द्वारा की गई आत्महत्या की सीबीआई जांच और धामी सरकार के संरक्षण फल फूल रहे भ्रष्टाचार को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी व सोम त्यागी के संयोजन और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गौरव चौहान के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ऋषिकुल तिराहे पर अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह गो बैक, हिन्दू विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी आदि नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए हाइवे की तरफ बढ़े तो भारी पुलिस बल ने उन्हें रस्ते में ही रोकने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की हुई और पुलिस ने बीच रास्ते में सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।

इस अवसर पर मनोज सैनी और सोम त्यागी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार में हिंदू सुरक्षित नहीं है। प्रयागराज में शंकराचार्य जी और उनके शिष्यों के अपमान ने साबित कर दिया कि भाजपा सनातन विरोधी है।

युवा नेता गौरव चौहान और विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार और शोषण से साबित हो गया कि भाजपा नेता ही महिलाओं का शोषण करते है। अंकिता भंडारी की घटना हो या सल्ट की घटना हो या फिर लालकुआं, सभी घटनाओं में भाजपा नेता ही संलिप्त है।
निखिल सौदाई और अखिल शर्मा त्यागी ने कहा कि उधम सिंह नगर में किसान सुखवंत सिंह द्वारा की गई आत्महत्या से स्पष्ट है कि भाजपा की सरकारों में किसान भी सुरक्षित नहीं है।
धरना प्रदर्शन में विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल,उदित विद्याकुलज, कैश खुराना, अशोक अदालती, हरविंद्र सिंह,नितिन तेश्वर, समीर अंसारी, सौरभ सैनी, नवाब मलिक, राहुल चौहान, मृत्युजंय पांडे, उदित विद्याकुल, मनोज जाटव, यश शर्मा, आशु श्रीवास्तव, हिना खातून, रियाजुल अली आदि शामिल थे।


