टैक्सी मैक्सी संचालकों ने सरकारी कार्यों के लिए वाहन अधिग्रहण नीति पर असंतोष व्यक्त किया ।

प्रशासन समस्या हरिद्वार

वीआईपी ड्यूटी या निर्वाचन चुनाव ड्यूटी के लिए जिन गाड़ियों का अधिग्रहण किया जाता है उनके वाहन स्वामियों ने आज पत्रकार वार्ता में अधिग्रहण से होने वाली समस्याओं को बताया। प्रेस क्लब हरिद्वार में हुई पत्रकार वार्ता में टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष गिरीश भाटिया सचिव संजय शर्मा और कोषाध्यक्ष इकबाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वीवीआईपी के दौरे या चुनाव आदि के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं को यात्रा पर लेकर जा रहे वाहनों का अधिग्रहण कर लिया जाता है और यात्रियों को गाड़ी से उतार दिया जाता है वाहन के स्वामी यात्रियों के लिए किस प्रकार व्यवस्था करेंगे यह भी विचारणीय है।अधिग्रहित किए जाने वाहनों का शासन प्रशासन या परिवहन विभाग की और से कोई भुगतान भी नहीं किया जाता है। दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में ही वाहनों को अधिग्रहण किए जाने से स्वामियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी के दौरे व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी शासन प्रशासन को पूर्व में ही मिल जाती है। इसलिए वाहनों की व्यवस्था पूर्व से ही की जानी चाहिए। जिससे किसी को भी परेशानी न हो । उन्होंने यह भी मांग रखी की जो अन्य राज्यों से यात्रा सीजन कमाने आते हैं उनकी गाड़ियों का भी अधिग्रहण किया जाए ।पत्रकारवार्ता के दौरान नितिन, राजीव अग्रवाल, जयमल, सुनील, शम्मी खुराना, पंकज, माध्विक मित्तल, सुभाष, चंद्रकांत शर्मा, संजय शर्मा, इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.