टी. एस. मुरली ने बी एच ई एल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक के रूप कार्यभार ग्रहण किया ।

सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

बीएचईएल हरिद्वार के नए कार्यपालक निदेशक टी. एस. मुरली ने कार्यभार ग्रहण किया । पूर्व कार्यपालक निदेशक प्रवीण चन्द्र झा की सेवानिवृत्ति के बाद, मुरली को यह बेहद अहम दायित्व सौंपा गया है। इससे पूर्व वह नई दिल्ली स्थित कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय में, कार्यपालक निदेशक (सीएसएम एवं सीसी) के रूप में कार्यरत थे ।
टी. एस. मुरली आंध्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद, वर्ष 1986 में बीएचईएल में शामिल हुए । अपनी प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद, पावर सेक्टर- दक्षिणी क्षेत्र से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की। 15 साल पावर सेक्टर में रहने के बाद मुरली ने आर. सी. पुरम, हैदराबाद तथा एचपीवीपी, विशापत्तनम में भी कार्य किया। साथ ही उन्होंने बीएचईएल की त्रिची तथा एचईआरपी, वाराणसी इकाइयों के प्रमुख का दायित्व भी संभाला । मुरली के पास कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी कंट्रोल, प्लानिंग एवं डेवलपमेंट, मेंटीनेंस, प्रोडक्शन तथा आर एंड डी आदि, अनेक क्षेत्रों में काम करने का गहन अनुभव है ।
टी. एस. मुरली का दृढ़ संकल्प, केंद्रित दृष्टिकोण और सभी के साथ निरंतर संवाद बनाए रखने की रणनीति, कंपनी के लिए बेहद फायदेमंद रही है। इस अवसर पर श्री मुरली ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से, हम अपने संस्थान को उन्नति के पथ पर और आगे लेकर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.