वरिष्ठ नागरिकों ने देवभूमि वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच हरिद्वार का किया गठन,अमरीश रस्तोगी अध्यक्ष और शशि भूषण सक्सेना महामंत्री बने।

राजनीति समस्या हरिद्वार

देवभूमि वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच हरिद्वार का गठन।आज रविवार को वरिष्ठ नागरिकों की एक बैठक भारत स्काउट एंड गाइड्स हर की पौड़ी हरिद्वार में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को लेकर एक संस्था देवभूमि वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच के नाम से गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से अमरीश रस्तोगी को अध्यक्ष एवं शशि भूषण सक्सेना को महामंत्री बनाया गया तथा उन दोनों को ही अधिकार प्रदान किया गया की वें सदस्यों से परामर्श कर अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन करें। तेज प्रकाश साहू ने सभा का संचालन किया जिसमें महेश दास ,देशबंधु शर्मा ,सुभाष कपिल ,अनिल शर्मा, वीरेंद्र तिवारी ,राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट राकेश गुप्ता एडवोकेट जोगेंद्र सिंह अरोड़ा, पंडित गोपाल कृष्ण बड़ोला , नरेंद्र दीक्षित, सुरेश भाटिया, सुरेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, श्याम सुंदर सचदेवा, गुलशन नैय्यर, विजय बंसल , उपेंद्र मेहता ,कमल सेठ आदि ने अपने सुझाव रखें उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से तय किया कि नव वर्ष तक कार्यकारिणी कागठन कर भव्य समारोह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.