जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद के कक्षा 10 के छात्र सन्नी कुमार को वीरगाथा 5.0 में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु किया जाएगा सम्मानित
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय शिक्षा विभाग हरिद्वार ने जनपद हरिद्वार में वीरगाथा कार्यक्रम 5.0 के अंतर्गत विभिन्न स्तर पर नारा लेखन, चित्रकला, भाषण तथा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन प्रविष्टि आमंत्रित की गईI जिसमें चार प्रमुख श्रेणियां कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 तथा कक्षा 11 से 12 थी ।इसके अंतर्गत कविता लेखन, पैराग्राफ लेखन, चित्रकला एवं मल्टीमीडिया प्रस्तुति में समस्त भारतवर्ष से लगभग 6.93 लाख प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कियाI जिसमें प्रदेश के 1.64 लाख प्रतिभागियों जबकि जनपद से 21713 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन मोड में प्रतिभाग कियाI अत्यंत हर्ष का विषय है कि कक्षा 9 से 10 वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद, हरिद्वार के छात्र सन्नी कुमार पुत्र विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर 25 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों में स्थान प्राप्त किया है ।
मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने आज छात्र एवं संस्थाध्यक्ष को सम्मानित करते हुए बताया कि यह अत्यंत गौरव का विषय है कि वीरगाथा 5.0 कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार को राष्ट्रीय स्तर पर यह विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त हुई है ।इसके साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनीत कुमार गुप्ता, सदर कैंतुरा, अनिल पंवार ने छात्र कि इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की ।मार्गदर्शक शिक्षक श्री विनोद कुमार ने बताया की सन्नी कुमार एक विलक्षण प्रतिभा का धनी छात्र है तथा उसके द्वारा पूर्व में भी अनेक कार्यकलापों में जनपद एवं प्रदेश स्तर पर उल्लेखनीय कार्य किया गया है ।
वीरगाथा 5.0 कार्यक्रम के जनपद स्तरीय नोडल डॉ संतोष कुमार चमोला ने छात्र को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए अवगत कराया की इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए छात्र को भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में रुपए दस हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम में संचालित वीरगाथा 5.0 कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के मध्य देश भक्ति की भावना जागृत करना राष्ट्रीय एकता एवं नागरिक चेतना का विकास करना है । सुशील गैरोला प्रवक्ता SCERT, उत्तराखंड राज्य समन्वयक वीरगाथा 5.0 ने छात्र की इस उपलब्धि पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि इस वर्ष जनपद हरिद्वार का प्रतिभागिता स्तर अत्यंत सराहनीय रहा तथा राष्ट्रीय स्तर पर उनकी यह उपलब्धि सराहनीय है ।
खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद भानु प्रताप शर्मा ने छात्र कि इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य, समस्त विद्यालय परिवार एवं छात्र तथा उसके अभिभावकों को हार्दिक बधाई प्रेषित कीI राष्ट्रीय स्तर पर जनपद के विद्यालय के छात्र की इस विशिष्ट उपलब्धि में मेहराज अहमद प्राचार्य डायट, कैलाश डंगवाल उप प्राचार्य डायट, भूपेंद्र सिंह प्रवक्ता डायट, सुधीर उनियाल, आशीष रौतेला, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


