
हरिद्वार में कल हुए बड़ी संख्या में दरोगाओं के स्थानांतरण के बाद आज फिर कई पुलिस दरोगाओं के कार्यक्षेत्र बदले गए बदले गए। एस एस पी प्रर्मेन्द्र डोबाल ने आदेश जारी करके जनपद हरिद्वार में 15 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं । आज की जारी सूची में ज्वालापुर बाजार, चंडीघाट, रोड़ी बेल वाला, लक्सर बाजार, शांतरशाह और गोवर्धन पुर के चौकी प्रभारियों को स्थानांतरित किया गया है । साथ अन्यों के कार्यक्षेत्र भी बदले गए हैं। देखिए सूची
