उधार के पैसे ना चुकाने को लेकर नशेडी दोस्त ने नशे का ओवरडोज देकर ले ली अपने ही दोस्त की जान
ज्वालापुर पुलिस ने किया घटना का सफल अनावरण, नशेडी दोस्त को भेजा सलाखों के पीछे
घटना का विवरण – दिनांक 27-12-2025 को वादिया वैशाली देवी पत्नी दीपक भदौरिया निवासी हरिपुर कला शान्ति मार्ग थाना रायवाला देहरादून के प्रार्थना पत्र कि उसका पुत्र सहजल उर्फ साहिल भदौरिया उम्र-25 वर्ष का दिनांक 24-12-25 को घर से अपने दोस्त के साथ लालपुल ज्वालापुर पर आकर कहीं गुम हो जाने के सम्बन्ध में दिया गया जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर गुमशुदगी क्रमांक-67/2025 दर्ज की गयी तथा गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की तलाश हेतु टीम का गठन कर गुमशुदा की तलाश की जाने लगी।
दिनांक 30-12-2025 को सूचना प्राप्त हुई कि गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया का शव लाल पुल ज्वालापुर के पास झाडियां में पडा है जिस पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे पुलिस लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्डम कराया गया। गुमशुदा का शव मिलने पर तथा गुमशुदा की हत्या उसके दोस्त आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी दुर्गा घाट शमशान घाट रोड खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा किये जाने पर मृतक/गुमशुदा सहजल उर्फ साहिल भदौरिया के परिजनों की तहरीर के आधार पर दिनांक-31-12-2025 को गुमशुदगी क्रमांक-67/2025 को मु0अ0सं0-764/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार के सुपुर्द की गयी।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक, ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में टीमों का गठन कर अभियोग से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 02-01-2026 को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त को पुराना रानीपुर मोड रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण – दिनांक 02-01-2026 को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि सहजल उर्फ साहिल भदौरिया उपरोक्त और मैं दोनो काफी पुराने दोस्त थे ,पहले हमने कपडे बिक्री का पार्टनरशीप में काम भी किया था । हम दोनो नशे के आदि हो गये थे और हम दोनो ने कई बार साथ में इन्जेशन से एविल का व स्मैक का नशा किया गया। मैने कपडे व्यापार के डेढ लाख रुपये अपने दोस्त सहजल उर्फ साहिल भदौरिया को देने थे जिस कारण मैने उसे एविल व स्मैक को मिलाकर हेवी डोज तैयार की और पहले थोडी डोज खुल ली और बाकी बची सारी डोज अपने दोस्त सहजल उर्फ साहिल भदौरिया को लगा दी थी मुझे पता था कि इतनी अधिक डोज लगाने से यह मर जायेगा और मुझे डेढ लाख रुपये भी नही देने पडेगें। इसके बाद वह झाडियों में बैहोश होकर गिर गया तब मुझे लगा कि अब सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की मौत हो जायेगी और मै डर गया जिसके बाद मै वहां से उसकी स्कूटी लेकर अपने घर आ गया था। उसके बाद सहजल उर्फ साहिल भदौरिया की माता व कुछ अन्य लोग उसके बारे में पूछने मेरे घर आये पर मैं घबरा गया था और मैने सच नही बताया और स्कूटी की चाबी उन्हे दे दी थी। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने भी मेरे से पूछताछ की थी पर मैने दरोगा जी को भी डर के मारे कुछ नही बताया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त को बाद पूछताछ व मेडिकल परीक्षण के मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
बरामदगी – मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त की निशादेही पर ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटनास्थल से मृतक सहजल उर्फ साहिल भदौरिया व उसके दोस्त अभियुक्त आर्य गिरी उपरोक्त द्वारा नशे में प्रयुक्त की गयी सामग्री 01 खाली इन्जेक्शन सीसी एविल 10ml व 02 खाली सिरिन्ज सूई लगी हुई तथा 02 प्लास्टिक के रेपर बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त – आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी दुर्गा घाट शमशान घाट रोड खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र-25 वर्ष
बरामदगी – नशे की डोज देने में प्रयुक्त की गयी सामग्री
1- एक खाली इन्जेक्शन सीसी एविल 10ml
2- दो खाली सिरिन्ज सूई लगी हुई
3-दो प्लास्टिक के रेपर
पुलिस टीम
1-व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार – विवेचक/व0उ0नि0 ज्वालापुर
2-उ0नि0 समीप पाण्डेय – चौकी प्रभारी रेल ज्वालापुर
3-का0 838 अमित गौड
4-का0 474 राजेश बिष्ट

