डोईवाला के पास लाल तप्पड़ में रोडवेज बस में लगी आग,बस जलकर हुई राख।बाल बाल बची यात्रियों की जान,आग लगते ही बस से ड्राइवर सहित सभी सवारियां सुरक्षित उतरी नीचे।
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और लाल तप्पड़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आज सुबह करीब 5 बजे की घटना है जब उत्तराखंड रोडवेज बस हरिद्वार से देहरादून जा रही थी , बस में लगभग 15 यात्री सवार थे,जब यह बस लाल तप्पड़ साईं मंदिर के पास पहुंची तो अचानक इसमें धुआं उठने लगा तो यात्रियों में हड़कम मच गया ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया और यात्री सुरक्षित उतर गए कुछ देर में ही ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी और पूरी बस में आग लग गई। कुछ समय बाद पुलिस और अग्नि शमन विभाग ने आग पर काबू पाया।



