लैब टेक्निशियन वसीम की हत्या का हरिद्वार पुलिस ने 11 महीने बाद किया खुलासा,सोशल मीडिया से रेकी कर दिया गया था घटना को अंजाम।

Police अपराध हरिद्वार

“खूनी इश्क और होमगार्ड का इंतकाम, 11 महीने बाद बेनकाब हुआ वसीम का हत्यारा
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक पुराने केस को खोलने में कामयाबी हासिल करते हुए
खोला लैब टेक्निशियन वसीम हत्याकांड का खौफनाक राज
ब्लाइंड मर्डर की चुनौती पर हरिद्वार का सटीक निशाना  शातिर “होमगार्ड” को दबोचा

  प्रेमिका को परेशान करने पर वसीम को मारी थी गोली

हरिद्वार पुलिस का जाल और CCTV  की पैनी नजर, आरोपी सलाखों के पीछे

पहले की सोशल मीडिया से रेकी और चलती बाइक पर गोली मार कर मर्डर

दिनांक 18.01.2025 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लैब टैक्नीशियन वसीम हत्याकांड की गोली मार कर हत्या कर दी थी।जिस संबंध में कोतवाली रानीपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

अथक प्रयासों के बाद भी शुरुआत में कोई सुराग न मिलने से लंबे समय तक मामला अंधेरे में ही रहा। इस पर SSP हरिद्वार ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए विवेचना की पुनः समीक्षा के आदेश दिए। उक्त खुलासे की जानकारी पत्रकारों को देते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले को गंभीर चुनौती के रूप में लेते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और CIU की टीम को लगाया गया। दोबारा किए गए सूक्ष्म विश्लेषण में एक संदिग्ध ग्रे रंग की जुपिटर स्कूटी जांच के घेरे में आई। 22 दिसंबर की रात पुलिस चेकिंग के दौरान उक्त स्कूटी के साथ अभिमन्यु नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह होमगार्ड है और वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था एक महिला होमगार्ड से उसके संबंध थे। महिला को मृतक वसीम द्वारा परेशान किए जाने से आक्रोशित होकर उसने हत्या की साजिश रची। आरोपी ने वसीम की रेकी कर अपनी महिला मित्र की स्कूटी को दूसरी चाबी से खोलकर वसीम का पीछा किया चलती मोटरसाइकिल पर जा रहे वसीम को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिए हैं। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रेस वार्ता में SP सिटी अभय प्रताप सिंह, SP क्राइम जितेंद्र मेहरा, ASP निशा यादव, जितेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
नाम पता आरोपित
अभिमन्यु पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम सकौती, पोस्ट गुरुकुल नारसन थाना मंगलौर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *