सुप्रयास कल्याण समिति संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर किंतु प्रतिभावान 27 छात्रों के शुल्क के रूप में विभिन्न विद्यालयों में ₹62750 जमा करवाए। इस प्रकार पूरे वर्ष में करीब 3.5 लाख रुपए की सहायता आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सहायता प्रदान की गई।
शैक्षिक वर्ष 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से अशक्त किन्तु प्रतिभावान चयनित छात्रों के विद्यालयों में शेष छः माह का शिक्षा शुल्क आज दिनांक 11-12-25 को प्रतिभावान आर्थिक अशक्त छात्रों की सम्पूर्ण वर्ष की फीस संस्था अध्यक्ष एड.राजेन्द्र नाथ गोस्वामी , कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मित्तल, सचिव रमेश रतूड़ी, एवं महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा द्वारा श्री चेतन ज्योति जू. हाइस्कूल, सीतादेवी मेमोरियल पब्लिक दून स्कूल, ऋषि इंटर कॉलेज, एवं ऋषि लोटस एकेडमी में जमा कराई गई। ज्ञात रहे यह सामाजिक संस्था समाज सेवा के अनेक कार्य कर रही है जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष योगदान किया जा रहा है प्रतिवर्ष इस संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर किंतु प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जाता है और उनका शिक्षण शुल्क संस्था द्वारा वहन किया जाता है इसी क्रम में आज चेतन ज्योति जू हाइस्कूल भूपतवाला, हरिद्वार :- ₹27300/-( सत्ताईस हजार तीन सौ रुपए)
सीता देवी मेमोरियल (दून स्कूल) भूपत वाला ,हरिद्वार :- ₹ 21,300 /- ( इक्कीस हजार तीन सौ रुपये)
ऋषि इंटर कॉलेज खड़खड़ी , हरिद्वार :- ₹9850/-( नौ हजार आठ सौ पचास रुपये)
तथा
ऋषि लोटस एकेडमी खड़खड़ी हरिद्वार:-
₹4300/- ( चार हजार तीन सौ रुपये मात्र)
छात्रों और अभिभावकों ने संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।




