हरिद्वार पुलिस ने जीजा की हत्या कर फरार हुए हत्यारोपी साले को किया गिरफ्तार, जीजा द्वारा बहन से मारपीट करने से नाराज था आरोपी।

Police अपराध हरिद्वार

हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व खून से सनी शर्ट बरामद, जीजा की हत्या करने वाले हत्यारोपी साले को श्यामपुर पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी शर्ट बरामद की है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि उसकी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर जीजा की हत्या की थी। पूर्व से ही दुर्गेश से बहन की शादी को लेकर वह खुश नहीं था। पुलिस ने हत्यारोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

हत्यारोपी की गिरफ्तारी की जानकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि 29 अक्टूबर की रात को चंडीघाट खत्ताबस्ती में लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा ने अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी उपरोक्त के साथ हुई मामूली कहासुनी के बाद डंडे से पीटकर लहुलुहान कर फरार हो गया था। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपूर्द कर दिया। मृतक के पिता राम अवतार ने फरार हत्यारोपी साले लड्डू उर्फ लक्की के खिलाफ बेटे की हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करआरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सूचना पर हत्यारोपी फरार साले को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा और खून से सनी हुई शर्ट बरामद की। हत्यारोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि दुर्गेश उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। जिसको लेकन वह अपने जीजा से रंजिश रखता था। वह इस रिश्ते को लेकर नाखुश था। बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई झगड़ा होता रहता था। बहन के साथ हो रही मारपीट से परेशान होकर उसने गुस्से में दुर्गेश की डंडे से पीट कर हत्या कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *