महानगर व्यापार मंडल ने चाइनीज मांझे पर पूर्ण सख्ती से प्रतिबंध लगाने की मांग की।

समस्या हरिद्वार

जानलेवा चाइनीज मांझे पर लगे सख्ती से पूर्ण प्रतिबंध- सुनील सेठी। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में प्रतिंनिधि मंडल द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र सौंप जानलेवा मांझे के उत्पादन कर्ता, सप्लायर, भंडारण करने वालो पर हत्या के प्रयास का मुकदमा भारी जुर्माना सहित सील की कार्यवाही की रखी मांग।

जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पत्र सौंपते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है इस जानलेवा मांझे पर प्रतिबंध के बावजूद ये हर वर्ष सैकड़ों लोगों को चोटिल कर रहा कइयों की मृत्यु का कारण बन रहा है उसके बावजूद ये बाजारों में चंद पैसों के लालच में मिल जाता है ये मांझा जहां से आता है सबसे पहले उसे उसके बाद इसके सप्लायर एवं भंडारण करने वालो कर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिसकी वजह से हर वर्ष राहगीर हो या बेजुबान पक्षी जानवर चोटिल होते है इतनी घटनाओं के बाद भी इसकी बिक्री होनी ये दुर्भाग्यपूर्ण है शासन प्रशाशन को अब एक बड़ी ड्राइव चलाते हुए इसे नष्ट कर जला देना चाहिए और बार बार कहने के बाद चालान के बाद भी जो लोग इसका क्रय या विक्रय कर रहे हो उन पर सख्ती से कार्यवाही होनी चाहिए। महानगर वरिष्ट उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रीत कमल एवं समाजसेवी अस्मिथ ऐरन ने कहा कि ये वर्ष का है कि प्रतिबंधित मांझा लोगों को चोटिल करता है सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालक इसकी चपेट में आता है अभी बीते कल ही एक युवक गंभीर चोटिल हुआ उसके बाद भी इसकी बिक्री कर कुछ लोग प्रशाशन को सीधे सीधे चुनौती दे रहे है ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करे जो आम इंसान की जिंदगी के साथ चंद लालच में खिलवाड़ कर रहे है बसन्त पंचमी के उत्सव को जानलेवा उत्सव बनाने की ये एक बड़ी साजिश है जो विदेशी मांझे के आयात से हो रही है जिसका दंड हर वर्ष देशवासी भुगत रहा है ऐसे मांझे की सप्लाई पूर्ण प्रदेश देश में बैन होनी चाहिए जिसके लिए सुनील सेठी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पी एम ओ कार्यालय पर भी पत्र प्रेषित किया है ज्ञापन सौंप मांग करने वालो में मुख्य रूप से युवराज बिष्ट,हनी अग्रवाल, सोनू चौधरी, एस एन तिवारी, सुनील मनोचा, राजू जोशी, एस के सैनी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *