हरिद्वार पुलिस ने घनी आबादी में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडा फोड़ करते हुए70 पेटी अवैध पटाखाऔर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए,दो आरोपियों को गिरफ्तार किया,
, बड़ा हादसा होने से बचाया
आगामी त्योहारी सीजन को लेकर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सजग रहते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के क्रम में कलियर पुलिस द्वारा क्षेत्र में सजग रहते हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।
भारी आबादी के बीच मुकरपुर गांव में भारी बारूद लिए बैठे दोनो आरोपी अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाने का काम कर रहे थे जिनके कब्जे से 93 किलो बारूद, 70 पेटी तैयार पटाखे, 04 पेटी चारकॉल, 10 किलो पीओपी व 4 पेटी पेपर ट्यूब बरामद किया गया।
भारी आबादी के बीच चल रहे अवैध कारखाने से बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है इसलिए भंडाफोड़ करने पर स्थानीय जनता द्वारा कलियर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गई।
नाम पता आरोपी
1-नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर 27 वर्ष
2-सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर 20 वर्ष।