बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर दबोचा,आरोपी के क़ब्ज़े से लगभग 15 लाख रुपये के चोरी के सोने के जेवरात बरामद।
बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी के क़ब्ज़े से लगभग 15 लाख रुपये के चोरी के सोने के जेवरात भी बरामद हुए हैं। बताया गया कि शेयर मार्केट में पैसा डूबने के घाटे को पूरा करने के कारण देता था घटनाओं को अंजाम.शक न हो इसलिए सोने के आभूषणों पर लेता था गोल्ड लोन।
हरिद्वार पुलिस ने रुड़की क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस ने करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी ने शेयर मार्केट में पैसा डूबने और कर्ज़ बढ़ने के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया था। मामला 17 नवंबर का है, जब एक महिला ने अपने घर से सोने के जेवर चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और कई टीमें गठित कीं। जांच टीमों ने क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया। इसी दौरान पुलिस ने 18 नवंबर को संदिग्ध आकाश शर्मा को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि शेयर मार्केट में भारी नुकसान और बढ़ते कर्ज के चलते उसने चोरी करना शुरू किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिछले 3- 4 वर्षों से शेयर मार्केट में निवेश किया था, जिसमें भारी नुकसान होने के कारण कर्ज़ में डूब गया। आर्थिक तंगी के चलते उसने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए सभी सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनकी ज़ीरो टॉलरेंस नीति आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

