हरिद्वार जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर द्वारा प्रशिक्षु से दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है।
नगर कोतवाली एस एस आई
सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसकी बेटी जिला अस्पताल में दिसम्बर 2023 से ट्रेनिंग ले रही है। बुधवार देर शाम डॉ. अनस जाहिद जोकि जिला अस्पताल में इएमओ पद पर तैनात है मेरी बेटी को बुलाकर अलग रूम में ले गया और भीतर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया।
आरोप हैं कि डॉ. अनस जाहिद ने कमरे में इंटर्न के साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
