स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी ने विश्व का भूगोल और इतिहास दोनों बदले- मीनाक्षी शर्मा,श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में पूर्व प्रधानमंत्री की 108वीं जयंती मनाई गई।

सम्मान हरिद्वार

भारत रत्न लौह महिला देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 108 वीं जयंती श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
     पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी और उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े करके और भारत कोई 1971 के युद्ध में ऐतिहासिक विजय दिला कर पूरे विश्व का भूगोल और इतिहास दोनों एक साथ ही बदल डालै।
   विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक एवं सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने एक संदेश में कहा कि इंदिरा गांधी एक लौह महिला थी। उनकी दूरगामी नीतियों के कारण आज भारत विश्व में एक ताकतवर देश के रूप में उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी पर अमेरिका ने बहुत दबाव बनाना चाहा परंतु इंदिरा गांधी अमेरिका के दबाव में नहीं आई और उन्होंने पूरे विश्व को भारत की ताकत का एहसास कराया।
   उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भारतीय फौज और खुफिया एजेंसियों में आमूलचूल परिवर्तन किया और भारतीय फौज को बहुत अधिक सुदृढ़ किया। इंदिरा गांधी एक दूर दृष्टि वाली राजनेता थी,जिनका पूरे विश्व में दबदबा था इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गगन वीर सिंह,  वरिष्ठ शिक्षिका रूपाली राजपूत,
हेमा उप्रेती ,रश्मि,शालिनी,राधा शर्मा, विशाल सक्सेना,प्रीति, नितिन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *