ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया,”गुरु नानक देव जी ने सामाजिक समरसता की अलख जगाई”- नरेन्द्र सिंह बिंद्रा,

धार्मिक हरिद्वार

गुरु नानक देव जी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे- संत जगजीत सिंह,
आज ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा प्रेम नगर चौक में गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर शब्द कीर्तन और अखंड पाठ का आयोजन किया गया।
       मुख्य अतिथि के रूप में साध संगत को संबोधित करते हुए श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सामाजिक समरसता की अलख जगाई। उन्होंने मानव सेवा को सर्वोपरि बताया और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
    ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य संरक्षक और श्री निर्मल संतपुरा के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि गुरु नानक देव जी के विचार हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने जात-पात के खिलाफ लोगों को जागरुक कर समाज को एक करने का महत्वपूर्ण कार्य किया।
    पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मदन कौशिक ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सिख धर्म की स्थापना सनातन धर्म की रक्षा के लिए की थी। इसीलिए सिख संप्रदाय और हिंदू धर्म का नाता अटूट है और गुरुओं की वाणी हमेशा समाज का मार्गदर्शन करती है।
        उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के वरिष्ठ सदस्य सरदार गगनदीप सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के बताएं रास्ते पर चलकर ही विश्व में शांति स्थापित की जा जा सकती है।
    इस अवसर पर हजूरी रागी दरबार साहिब अमृतसर से आए भाई जसकिरण सिंह पटियाला वाले और उनके साथियों ने शबद कीर्तन कर साध संगत को निहाल कर दिया। इस अवसर पर अरदास की गई और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के श्री अखंड पाठ का भोग चढ़ाया गया और अटूट लंगर का आयोजन किया गया।
      इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री महाराज ने श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्र सिंह बिंद्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक,हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती किरण जैसल और उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार गगनदीप सिंह को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवं गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी सिंह सभा के सचिव सरदार गजेंद्र सिंह ओबेरॉय ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारा और गुरु नानक घाट को जल्दी ही भव्य रूप दिया जाएगा और इस क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा।
        इस अवसर पर श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रभात फेरियों में खास सहयोग करने वाली सरदारनी अरविंदर कौर सरदारनी देवेंद्र कौर भाटिया सरदारनी कमलजीत कौर आदि को सम्मानित किया गया।
     इस मौके पर सरदार गजेंद्र सिंह ओबेरॉय, सरदार जीत सिंह ढिल्लों, सरदार सुरेंद्र सिंह,सरदार गुरु चरण सिंह, बादल अरोड़ा, सरदार मंजीत सिंह ओबेरॉय,सरदार हरदीप सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *