सतीश भूटानी के स्वर्गवास होने पर उनके परिवार ने उनके नेत्रदान करवाकर अनुकरणीय कार्य किया।खड़खडी निवासी 68 वर्षीय सतीश कुमार भूटानी पुत्र स्वर्गीय भगतराम भूटानी का आकस्मिक दुःखद निधन हो गया। ऐसे में भूटानी परिवार ने सुप्रयास कल्याण समिति के स्वास्थय प्रकोष्ठ के सचिव डॉ शिवम नारायण शर्मा की प्रेरणा से नेत्रदान हेतु अपनी सहमति व्यक्त की जिसमें उनके भाई ललित भूटानी ने अहम भूमिका निभाई।
संस्था महामंत्री डॉ सत्य नारायण शर्मा, एवं समीर चावला द्वारा नेत्र बैंक एम्स अस्पताल प्रभारी महिपाल चौहान को सूचित किया जिस पर उनकी टीम ने मृतक के पार्थिव शरीर से दोनों नेत्रों के कॉर्निया सही अवस्था में प्राप्त किये। इन दोनों कॉर्निया से दो नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में रोशनी का संचार होगा ।
“सुप्रयास ” संस्था ने भूटानी परिवार की इस दुखद घड़ी में अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए दो नेत्र विकलांग व्यक्तियों में नेत्र ज्योति दान हेतु उनका आभार भी व्यक्त किया।

