आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हुआ भीषण हादसा, बस में आग लगने से जिंदा जले 20 यात्री।

दुर्घटना राष्ट्रीय

आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिले में  चिन्नातेकुर के निकट एक निजी बस में आग लगने से करीब 20 लोग जिंदा जल गए,दरअसल बस की दोपहिया वाहन से टक्कर होने के बाद ये हादसा हुआ। पुलिस की माने तो मरने वाले में एक बाइक सवार भी शामिल है। इस हादसे पर पीएम मोदी और द्रौपदी मुर्मू ने शोक प्रकट किया है।

https://youtube.com/shorts/nCtJFAoLziI?si=m__RPtRTQTYj9vdF

मिली जानकारी के अनुसार बस बैंगलूरू से हैदराबाद को जा रही थी। इस बस में करीब 41 लोग सवार थे। भीषण टक्कर के बाद मोटरसाइकिल बस के नीचे आ गई थी। जिसके चलते ईंधन टैंक का ढक्कन खुल जाने से आग लगी।

कुरनूल के जिला कलेक्टर डॉ ए सिरी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि, “ये दुर्घटना सुबह 3 से 3:10 बजे के बीच हुई जब बस एक बाइक से टकरा गई, जिससे ईंधन रिसाव हुआ और आग लग गई। 41 यात्रियों में से 21 को सुरक्षित बचा लिया गया है। बाकी 20 में से 11 के शवों की अब तक पहचान हो पाई है। बाकी की पहचान के प्रयास जारी हैं।”

जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में 19 यात्री, दो बच्चे और दो चालक को बचा लिया गया। दरअसल शॉर्ट सर्किट की वजह से बस का दरवाजा जाम हो गया। कुछ ही मिनट में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

एनएच-44 पर एक बाइक और बस की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में चलती बस में लगी आग से 20 लोगों ने झुलसने से दम तोड़ दिया. उनके शव निकाले जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि 21 लोग बस से निकलकर भागने में कामयाब हो गए.तड़के लोग नींद में ही रहे होंगे कि एक दर्दनाक हादसा हो गया. नेशनल हाईवे- 44 पर दौड़ती एक वॉल्वो बस में भीषण आग लगने से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई. इससे पहले 32 लोगों के बुरी तरह झुलसने की खबर आई थी. घटना बेंगलुरु – हैदराबाद नेशनल हाईवे पर घटी. यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. कुर्नूल शहर से करीब 20 किमी दूर चिन्नातेकुर गांव के पास एक बाइक से बस की टक्कर के बाद आग लग गई. इस बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बस पूरी तरह से जल गई है. आग चारों तरफ से लगी थी इसलिए शायद लोगों को बाहर निकलने का ज्यादा मौका नहीं मिला.

CM चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि चिन्ना तेकुर गांव के पास कुर्नूल जिले में भीषण बस दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देगी.

जिस NH 44 हाईवे पर यह हादसा हुआ, वह देश का सबसे महत्वपूर्ण हाईवे है. यह श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से शुरू होकर कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में आकर खत्म होता है. यह देश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है, जो 4112 किमी तक फैला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *