हरिद्वार पुलिस ने सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर अपराधियों को बेनकाब कर दिया है। यह मामला हरिद्वार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुका था, क्योंकि अपराधियों ने बेहद शातिर तरीके से लाश को ठिकाने लगाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया था। दिनांक 18 अक्तूबर 2025 को थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम गाजीवाली में हाईवे किनारे एक खाली प्लॉट में अज्ञात महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। एस पी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने बताया
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्यामपुर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित कर घटना के त्वरित अनावरण के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने हाईवे से गुजरने वाले लगभग 300 से 400 वाहनों के सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण किया और भौतिक एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों को एकत्र किया। साथ ही मृतका की शिनाख्त के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।इसी बीच एएनपीआर कैमरों में एक सफेद रंग का कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) संदिग्ध रूप में दिखाई दिया, जिसके आधार पर टीम ऊधम सिंह नगर पहुंची और सुराग जुटाए। जांच में सामने आया कि सीमा खातून नामक महिला कुछ दिनों से लापता थी। पुलिस ने सीमा खातून के साथ आखिरी बार देखी गई महिला को हिरासत में लेकर जब गहन पूछताछ की तो उसने हत्याकांड का राज़ खोल दिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि सीमा खातून उसके साथी सलमान की प्रेमिका थी और दोनों के बीच पैसे व संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। सीमा खातून ने पूर्व में उसके बेटे को एनडीपीएस मामले में जेल भिजवाया था, जिससे दोनों के बीच पुरानी रंजिश भी थी। महिला ने कबूल किया कि 17 अक्तूबर को सीमा खातून अपने प्रेमी सलमान के साथ ट्रक में सवार हुई थी। रास्ते में दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर सलमान ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में एक सुनसान प्लॉट में लाकर पहचान छिपाने के लिए डीज़ल डालकर जला दिया।
मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 23 अक्तूबर की रात श्यामपुर क्षेत्र में आरोपी सलमान पुत्र घसीटा खां निवासी मझरा लक्ष्मीपुर, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर को हत्या में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक (UK18CA-4788) समेत दबोच लिया। जबकि महिला सहयोगी को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका था। पूछताछ में सलमान ने बताया कि वह सीमा खातून के साथ संबंधों को समाप्त कर किसी और से विवाह करना चाहता था, लेकिन सीमा इसे स्वीकार नहीं कर रही थी और लगातार विवाद करती थी। झगड़े के दौरान उसने गुस्से में हत्या कर दी और अपनी प्रेमिका की मदद से शव को जलाने का प्रयास किया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कंटेनर ट्रक और शव जलाने में इस्तेमाल किया गया डीज़ल का जरीकेन बरामद किया गया


