रा इं का मुंडा खेड़ा कला में समग्र शिक्षा के तत्वावधान में Career Planning: Delimmas, Determination and Direction.  विषय पर कार्यशाला आयोजित ।

शिक्षा हरिद्वार

स्वर्णिम एवं उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है सही दिशा व दशा
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला में आज समग्र शिक्षा के तत्वावधान में करियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ रविंद्र कुमार सैनी ,प्रधानाचार्य  विनोद कुमार यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता अनवारुल हुसैन तथा करियर एवं गाइडेंस प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ संतोष कुमार चमोला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर संतोष चमोला ने बताया की पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में करियर मार्गदर्शन एवं परामर्श हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में कक्षा 11 व 12 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं हेतु विद्यालय की स्मार्ट क्लास रूम में आज इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात पीएम श्री कार्यक्रम के प्रभारी डॉ संतोष कुमार चमोला ने मुख्य वक्ता डॉ रविंद्र कुमार सैनी, प्रोफेसर एवं डीन, हरिद्वार विश्वविद्यालय, रुड़की का परिचय कराते हुए बताया कि आज की कार्यशाला का विषय है Career Planning: Delimmas, Determination and Direction.
करियर प्लैनिंग दिल्ली मास डिटरमिनेशन विषय पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता डॉ रविंद्र सैनी ने बताया कि कामयाब होने के लिए हमें न केवल सही दिशा बल्कि उचित दशा की भी आवश्यकता होती है। दृढ़ निश्चय से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। हमें अर्जुन की भांति अपने लक्ष्य पर ध्यान रखना चाहिए तथा अच्छे विचारों का अनुसरण किया जाना चाहिए और जिस प्रकार खेत में उगने वाली खरपतवार को किसान द्वारा अनुपयोगी होने के कारण तुरंत निकाल दिया जाता है उसी प्रकार हमें समय का महत्व समझते हुए मोबाइल के दुरुपयोग तथा वंशिका विचारों को अपने दिमाग से निकाल देना चाहिए कामयाबी के लिए समय प्रबंधन नितांत आवश्यक है इसके साथ-साथ वर्तमान कृत्रिम बुद्धि लब्धता आधारित तकनीक का प्रयोग भी आवश्यक है अद्यतन जानकारी एवं तथ्यों के विषयक ज्ञान प्राप्त करने में AI Tools CHATGPT, Gemini, Google, Perplexity आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं बेसरते हम उनका सही उपयोग करें उन्होंने उदाहरण दिया स्थानीय स्तर पर भी हमारे आसपास की ग्रामीण अंचल में अनेक ऐसे सक्षम व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने दृढ़ इच्छा शक्ति और निश्चय से कामयाबी प्राप्त की है उन्होंने बताया की कामयाबी के लिए निरंतर परिश्रम एवं लग्न के साथ-साथ निम्न तीन महत्वपूर्ण बातें जरूरी है।
1. सुकून भरी नींद
2. व्यायाम तथा
3. सही समय पर पौष्टिक भोजन
विद्यालय के संस्था अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि हमें शरारत और बदतमीजी में फर्क समझना चाहिए तथा विभिन्न विद्वानों द्वारा समय-समय पर दी गई टिप्स और जानकारी का पालन करना चाहिए ताकि हम कामयाब हो सके।
करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया कि हमें किंतु, परंतु, लेकिन, यदि, अगर, मगर, काश जैसे बहानों की तलाश नहीं करनी चाहिए, बल्कि सफल होने के लिए सदैव प्रयत्ननशील रहना चाहिए।
कार्यशाला में मुख्यवक्ता के उपरांत फीडबैक देते हुए कक्षा 11 के छात्र फैसल ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से हमें अपना भविष्य संवारने के लिए उचित विकल्प तलाश में सहायता मिलती है। कक्षा 12 के छात्र गिरीश सैनी ने बताया की विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों से हमें न केवल नवीनतम तकनीक बल्कि अद्यतन विकास की जानकारी प्राप्त होती है। कक्षा 11 की छात्रा कुमारी राजनंदिनी ने बताया कि आज की कार्यशाला का शीर्षक अत्यंत समसामयिक और उपयोगी है और हमारे भविष्य की शंका और चि’ताओं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगा। कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा अति सुंदर रंगोली का निर्माण किया गया जिसमें उन्होंने ” सही मार्ग उज्जवल भविष्य” थीम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती रूमा देवी ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया की विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु व्यापक सुधार के प्रयास किया जा रहे हैं और इसी क्रम में आज आयोजित कार्यशाला से कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।
कार्यशाला के समापन उपरांत संस्थाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा मुख्य वक्ता डॉ रविंद्र कुमार सैनी को स्मृति चिन्ह एवं शॉल पहना कर सम्मानित किया गया तथा उनसे  आग्रह किया गया कि भविष्य में भी  विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने विचारों से लाभान्वित कराएंगे।
इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक साथी, संकाय सदस्य एवं कार्यालय के कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *