एस एस डी पाठ्यक्रम के तहत चिन्मय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में चलाया गंगा सफाई अभियान।

शिक्षा सामाजिक हरिद्वार

शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं को जिम्मेदार व सामाजिक नागरिक बनाना भी नई शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण उद्देश्य – डॉ मनीषा

हरिद्वार। नई शिक्षा नीति के तहत छात्र छात्राओं के लिए एक विशेष रूप से लागू पाठ्यक्रम “आत्मविश्वास एवं सामाजिक विकास” के तहत चिन्मय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हरकी पौड़ी स्थित गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग़ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीषा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं के आत्म एवं सामाजिक विकास कार्यक्रम हेतु उपरोक्त पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के तहत सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करना जरूरी है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक प्रो0 आनंद शंकर सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत लागू इस पाठ्यक्रम से छात्र-छात्राओं के आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी और साथ ही समाज के विकास में भी सहयोग करने की इच्छा जागृत होगी।  उन्होंने कहा कि छात्रों को  शैक्षिक रूप से सफल कराना ही नहीं अपितु छात्र छात्राओं को जिम्मेदार व सामाजिक नागरिक बनाना भी नई शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक अग्रवाल ने नई शिक्षा नीति द्वारा लागू उपरोक्त पाठ्यक्रम के बारे में बताया कि नई शिक्षा नीति द्वारा अब छात्र छात्राओं के आत्म एवं सामाजिक विकास पर अधिक जोर दिया जा रहा है। जिसका उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर छात्र छात्राओं को सामाजिक एवं आत्मविश्वास की राह दिखाकर उनको, उनके आने वाले भविष्य के लिए तैयार करना है।




गंगा सफाई अभियान कार्यक्रम के मुख्य रूप से कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएफएस डायरेक्टर डॉ मधु शर्मा,  डॉ ओम कांत ,  डॉ संतोष कुमार, अंकुर कुमार , चंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजवीर सिंह एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *