बच्चों के डोर बेल बजाए जाने से क्रोधित एक 70 वर्षीय बुजुर्ग ने 10 साल के बच्चे के सिर पर ईंट मार दी। जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया है। बुजुर्ग की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हुई है।
घटना ज्वालापुर कोतवाली इलाके की पोश कॉलोनी नंदपुरी की है। जहां खेल रहे कुछ बच्चों ने एक शख्स के घर की डोर बेल बजा दी और भाग गए। इसके बाद 70 वर्षीय रोशन मल्होत्रा नाम का शख्स बच्चों के पीछे डंडा लेकर दौड़ा और एक घर के बाहर डोर बेल बजाई। जैसे ही बच्चा अंदर से गेट खोलने आया तो बुजुर्ग ने बाहर से ईंट अंदर फेंक दी जो सीधी बच्चे के सिर पर जा लगी। सिर में ईंट लगने से बच्चा लहू लुहान हो गया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल बच्चे के परिजनों ने पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


