चायनीज माँझे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस ने चलाया जागरूकता एवं चेतावनी अभियान।
मोबाइल चौकी से अनाउंस कर आमजन को किया जागरूक
आज थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चायनीज मांझे से पतंग उडाने की रोकथाम को लेकर मोबाइल चौकी से शहरी क्षेत्र में घूम कर अनाउंसमेंट करवा कर व पब्लिक मीटिंग कर चाइनीज माँझे से होने वाले खतरे को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में भी अनाउंसमेंट करवा कर लोगों को जागरूक किया।
हरिद्वार थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि चाइनीज मांझे के प्रयोग से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है इसके बाद भी जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझे का प्रयोग करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
खड़खड़ी क्षेत्र में चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने भी स्टाफ के साथ दौरा कर आगाह किया ।अनाउंसमेंट द्वारा चाइनीज माँझा बेचने व ख़रीदने वालों को सख़्त हिदायत दी गई व आमजन को चाइनीज माँझा बेचने वालो की सूचना पुलिस को देने हेतु जागरूक किया गया।