नृत्य शिक्षा के सुप्रसिद्ध संस्थान झंकार डांस एकेडमी द्वारा नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया का भव्य एवम् दिव्य आयोजन ज्वालापुर (हरिद्वार ) के मोती महल मण्डपम् में किया गया। संस्थान की संचालिका अर्चना तिवारी वर्मा एवम् स्वाति वर्मा ने बताया कि आयोजन की अध्यक्षता नगर निगम हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल द्वारा की गई तथा दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि के रूप में अध्यात्म चेतना संघ (रजि०) हरिद्वार के संस्थापक प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता आचार्य करुणेश मिश्र और उपमा मिश्र सहित एन सी टी ई गवर्मेंट ऑफ इंडिया की सदस्य, एंजिल्स एकेडमी की डायरेक्टर सुश्री रश्मि चौहान, श्रीमती मनीषा जग्गा शिक्षाविद देहली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार, पूर्व नगर निगम पार्षद श्रीमती ललिता चौहान, संगीता गुप्ता ,योग एवम् ज्योतिष आचार्य श्रीमती साधना शर्मा ने किया। आयोजन में विशेष रूप से नृत्य प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता, प्रदर्शनी आदि आकर्षण का केन्द्र बने रहे। प्रतियोगिता की जज के रूप में ऑक्सफोर्ड टेक्नोलॉजी हरिद्वार की डीन श्रीमती हर्षिता चौधरी की गरिमामय उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता तीन श्रेणी में हुई प्रथम श्रेणी की वजेता (मोम डॉटर) साक्षी अरोरा एवं उनकी बेटी अनायका अरोरा द्वितीय में (मिस डांडिया)दिया सैनी तृतीय में(मिसेज डांडिया)प्रियंका उपाध्याय रही।
आयोजन प्रभारी स्वाति वर्मा ने आयोजन की सफलता का श्रेय संस्थान के टीम वर्क को दिया जिसमें विशेष रूप से कविता धीमान, रश्मि धीमान, ललितेश सैनी की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ।


