हरिद्वार के आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आवागमन जारी है। शुक्रवार सुबह एक बार फिर तीन हाथियों का झुंड जमालपुर कलां रेलवे क्रॉसिंग पार कर कॉलोनियों तक पहुंच गया।
अचानक हाथियों को बस्ती के करीब देख लोगों में दहशत फैल गई।हाथियों के रेलवे लाइन पार करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि दो साल पहले इसी जगह पर एक हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हो चुकी है, लेकिन वन विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि हाथियों की लगातार आवाजाही ग्रामीणों के लिए खतरा बनी हुई है।
—

