उत्तरी हरिद्वार के एक नामी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र कीअध्यापक द्वारा बुरी तरह पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

उत्तरी हरिद्वार के एक नामी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र की बुरी तरह पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है हरिद्वार के भूपतवाला के एक बड़े स्कूल में जहां अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले अध्यापक ही अनुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जा रहे है।
यह मामला आज हरिद्वार के कोतवाली हरिद्वार नगर क्षेत्र के भूपतवाला स्थित B.M DAV स्कूल का सामने आया है। जानकारी के मुताबिक आज हरिद्वार पुलिस में सेवाएं दे चुके हेड कांस्टेबल विकास मलिक निवासी शिवम इनक्लेव भूपतवाला हरिद्वा रका पुत्र जो कि कक्षा आठवीं का छात्र है, स्कूल के एक संस्कृत के अध्यापक द्वारा उस बच्चे को क्लास में ही दीवार पर पटक पटक कर मारते हुए फर्श पर गिराकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिस पर लक्ष्य मलिक की कमर में व गर्दन पर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार बालक के परिजनों को जानकारी मिलने पर मेडिकल करवा कर उपचार कराया गया। इस बाबत छात्र के पिता विकास मलिक ने बताया कि कक्षा में लक्ष्य अपने एक साथी से कुछ बात कर रहा था, इतने में संस्कृत के अध्यापक विवेक ने अपना आपा खोकर कक्षा में ही बुरी तरह पीटते हुए फर्श पर लिटा कर मारा, जिससे वह घायल हो गया।
पिता विकास मलिक ने बताया कि अब ऐसे स्कूलों पर भी भरोसा नहीं रहा जहां मासूम बच्चे ही सुरक्षित नहीं हैं। अब देखना यह होगा कि विद्यालय प्रबंधन क्या कार्यवाही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.