भेल क्षेत्र से 27 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, भाई फरार
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
सुभाषनगर में रहकर अपने भाई के साथ कर रहा था स्मैक का अवैध धंधा
स्मैक तस्करी के सम्बंध में तस्कर ने खोले पुलिस टीम के सामने कई राज
पुलिस टीम फरार की तलाश में जुटी, तस्करी से जुड़ी जानकारी पर कार्रवाई शुरू
कोतवाली रानीपुर और सीआईयू की संयुक्त टीम ने एसएसपी के निर्देश पर सूचना पर कार्रवाई करते हुए 27
लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जोकि सुभाषनगर में किराए पर रहकर अपने भाई के साथ
मिलकर नशे का अवैध धंधा संचालित कर रहा था। पूछताछ के दौरान तस्कर ने पुलिस को स्मैम तस्करी के सम्बंध में
तस्करी से जुड़े लोगों की भी जानकारी दी है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी के भाई की तलाश में जुट गयी हैं
वहीं स्मैक तस्करी के सम्बंध में मिले अहम जानकारी पर कार्रवाई की जा रही है। इस बात की जानकारी एसएसपी
प्रमेन्द्र डोभाल ने शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान साझा की। उन्होंने
बताया कि मुख्बिर से सटीक सूचना मिली कि एक स्मैक तस्कर अपने भाई के साथ मिलकर क्षेत्र में स्मैक तस्करी के
अवैध धंधे को संचालित कर रहा है। जोकि भारी मात्रा में स्मैक के साथ बैरियर नम्बर 05 के पास देखा गया है।
मुखबिर से मिली जानकारी पर उनके द्वारा कोतवाली रानीपुर और सीआईयू को मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते
हुए तस्कर की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के
आधार पर बताये गये हुलिए के शख्स को बैरियर नम्बर 05 से दबोच लिया, लेकिन उसका साथी मौके का फायदा
उठाकर बच निकलने में कामयाब रहा। जिसके पास से पुलिस टीम ने 272 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस टीम आरोपी
को लेकर कोतवाली रानीपुर पहुंची। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान स्मैक तस्कर ने अपना नाम अनुराग पुत्र
राजवीर निवासी स्याऊ चांदपुर बिजनौर हाल सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि वह अपने भाई
के साथ मिलकर स्मैक का अवैध धंधा काफी समय से संचालित कर रहा था। बरामद की गयी स्मैक की बाजार में
कीमत करीब 27 लाख बताई जा रही है। स्मैक तस्कर ने पूछताछ के दौरान कई स्मैक तस्करी के सम्बंध में पुलिस
टीम को अहम जानकारी दी है। जिसके आधार पर पुलिस टीम तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर उनके खिलाफ
कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस टीम ने स्मैक तस्कर के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश
में कई सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम अजय गणपति कुंभार, सीओ
निहारिका सेमवाल, कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, सीआईयू हरिद्वार
प्रभारी रणजीत सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।