हरिद्वार में चलती बाइक में लगी आग,पुलिस की मुस्तैदी और ट्रक ड्राइवर की मदद से टली बड़ी दुर्घटना।
दीवान सिंह तोमर और शेर सिंह ने की त्वरित कार्रवाई ।
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। हालात बेकाबू हो सकते थे,लेकिन मौके पर तैनात हरिद्वार पुलिस के जांबाज़ जवान Adl.TSI दीवान सिंह तोमर और कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह ने बिना एक पल गंवाए आग बुझाने में जुट गए।


घटनास्थल पर मौजूद एक ट्रक चालक से तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर लेकर पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
सतर्कता,बहादुरी और टीमवर्क का यह सुन्दर उदाहरण है जिससे आज एक बड़ी घटना को टाल दिया गया।
हरिद्वार पुलिस ने उस ट्रक चालक को भी धन्यवाद दिया जो बिना डरे, पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्य में शामिल हुआ।

