एक घर के तीन अलग-अलग कमरों में लगी आग का रहस्य हरिद्वार पुलिस ने सुलझाया ,एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

Police अपराध हरिद्वार

रंजिश की आग में घर जलाया, हरिद्वार पुलिस ने जांच में सच उजागर किया
मौक़े पर मिली चप्पल बनी जाँच में अहम सुराग़ ,गहरी छानबीन कर पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में लिया
खेत की डोल को लेकर चल रहा था पुराना विवाद

https://youtube.com/shorts/8UE8WS9w6kE?si=ekx1Bq96HR94o3sF

दिनांक 08.09.2025 को देर रात थाना झबरेड़ा को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम शेरपुर खेलमऊ में एक बंद मकान में आग लग गई है।

सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची तो पाया कि घर के 03 अलग-अलग कमरों में आग लगी थी। फायर सर्विस एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

तीन कमरों में एक साथ आग लगने पर संदेह होने पर FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलित किए गए।

मौके से एक जोड़ी प्लास्टिक की चप्पल, माचिस और ईख की सूखी पत्तियां बरामद की गईं।

मकान मालिक की तहरीर पर थाना झबरेड़ा पर मु0अ0सं0 271/25 धारा 326(G) BNS पंजीकृत किया गया।

मैनुअल पुलिसिंग और स्थानीय लोगों से पूछताछ में रजनीश नामक संदिग्ध सामने आया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी व पीड़ित पड़ोसी हैं और खेत की डोल व अन्य विवादों को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।

बदले की भावना से रजनीश ने पीड़ित आकाशदीप के घर ईख की पत्तियां इकट्ठा कर तीनों कमरों में आग लगा दी।

आग भड़कने पर घबराकर भागते समय उसकी चप्पल वहीं छूट गई, जिसे मौके से बरामद किया गया। लोगों को गुमराह करने के लिए आरोपी खुद भी आग बुझाने में शामिल हो गया।

साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नाम पता आरोपित
रजनीश पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम शेरपुर थाना झबरेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *