स्वामी ओमानंद ने भीमगोड़ा राम लीला भवन के निकट वट वृक्ष पर अतिक्रमण और पार्षद द्वारा फोन पर अपशब्दों के प्रयोग पर की यह घोषणा।

राजनीति समस्या हरिद्वार

भीमगोड़ा राम लीला भवन के निकट अतिक्रमण मामले और उससे जुड़ी सभी घटानाओं को लेकर स्वामी ओमानंद ने प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखा । उन्होंने घोषणा की कि यदि 2 दिन के अंदर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे।

वर्तमान पार्षद सुमित चौधरी के हरिद्वार में समय से नहीं पहुंचने के कारण दूसरे पक्ष द्वारा रखी गई प्रेस वार्ता स्थगित कर दी गई।
स्वामी ओमानंद ने घटनाक्रम के बारे बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस भाजपा का राजनीतिक मुद्दा नहीं है हम जिस वृक्ष कि सफाई करने गए थे वो करीबन 200-300 साल प्राचीन वट वृक्ष है जिसके लिए  क्षेत्र के समाजिक और दोनों दलों के नेता जिनमें  कांग्रेस के पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट और भाजपा से मण्डल महामंत्री देवेश ममगाई  एवं अन्य समाजिक क्षेत्रवासी भी उनके साथ में जिनका कहना ये था कि क्षेत्र में जहा जहा प्राचीन वट्ट वृक्ष हैं वहा पर सौंदर्यकरण करा कर ऐसे वृक्षों संरक्षण किया जाना चाहिए । पानी की टंकी के नीचे जहा वट वृक्ष है वहा ‘प्लास्टिक के हजारों केन  अवैध रूप से रखकर अतिक्रमण किया हुआ था जिसको लेकर उस अतिक्रमण का मालिक मुकेश अग्रवाल, उनका सुपुत्र अमित अग्रवाल भड़क उठे और अभद्रता करने लगे  और माहौल नियंत्रण से बाहर आ पहुंचा जहा सब बीच बचाव करने लगे। देखते ही देखते इतनी देर में वहा पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान बहुत गुस्से में आवेश में आ गए और मारपीट करने लगे।मैंने उनको मना किया और दखते ही दखते उन्होंने मुझ पर हाथ छोड़ दिया जिससे वहा का माहौल और खराब हो गया। इसी दौरान हरकि पौड़ी में फूल फरोसी का काम करने वाले और घाट के कर्मचारी लडके लाफाडे वहां पहुंच गए जो पुलिस के सामने भी मुझे पर और मेरे साथियों पर हाथ उठाते रहे जिनकी सारी विडिओ रिकॉर्डिंग सोशल मिडिया पर वायरल हैं।
  जैसे ही संत समाज और मेरे से जुड़े लोगों को पता चला तो वे सब खड़खड़ी पुलिस चौकी मेरे साथ आ खडे हुए

उन्होंने प्रश्न किया कि क्या हमारा समाजिक कार्य में जाना पाप हैं? जिसके लिए ये कब्जाधारी हमें ही मारेंगे और उल्टा हम ही पर झूठे इल्जाम लगाएगे?

उन्होंने आगे के घटनाक्रम के बारे में कहा दोनों पक्षों ने सम्पूर्ण घटना कि तहरीर खड़खड़ी चौकी में दी जिसके बाद संतो से वार्ता में दूसरे पक्ष ने भी इसको वही खत्म करने कि बात कही संतोने दोनों पक्षो के बैठने के बाद जब हम शांत हो गए।

लेकिन उस शाम लखन लाल चौहान के सुपत्र दिग्विजय चौहान के फ़ोन एवं उनके दामाद वर्तमान पार्षद भीमगोड़ा सुमित बौधरी जी का मुझे पर 3 से 4 बार जान से मारने कि धमकी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाया जाता रहा जिनकी रिकॉर्डिंग कि गई हैं यही फ़ोन पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ज, एवं देवेश ममगाई और हमारे युवा साथी शुभम नौटियाल  पर भी आया और उसमे सुमित चौधरी द्वारा धमकी देते हुए कहा गया कि रिकॉर्डिंग करलो सुमित चौधरी नाम हैं मेरा गोवा आया हुआ हूँ वापसी आऊगा 28 को तुम्हे मरूंगा जान से मरूंगा SSP, DM को बता देना जितनी फार्स लगा लेना छोड़गा नहीं जिसकी रिकॉर्डिंग हमारे फ़ोन पर सेव है
मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हम अपने साथियों संग हरिद्वार नगर कोतवाली में रितेश शाह  सेमिलकर लिखित में घटना से अवगत कराते हुए कार्यवाही कि मांग की गई जिसपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं फिर भी ऐसे व्यक्तियों से हमें जान माल का खतरा हैं इसके लिए हम प्रशासन से अपनी सुरक्षा हेतु निवेदन कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता में पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने सारा घटनाक्रम दोहराया और सुमित चौधरी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता में कांग्रेसी नेता वरुण बालियान और हिमांशु बहुगुणा ने भाजपा सरकार पर जनता की सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाए। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री देवेश ममगई, विमल शर्मा, अनिल भास्कर, कैश खुराना , शिवम गोस्वामी, ओम पहलवान,आदित्य गौड़, बलराम गिरी कड़क, आदि मौजूद रहे। दूसरी और पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने इनके द्वारा लगाए गए आरोपी का खंडन किया है उन्होंने कहा है कि यह लोग झगड़ा करने की नीयत से पहुंचे थे और मेरा नाम लेकर गाली गलौज कर रहे थे जिसे सुनकर मोहल्ले के लोग भड़क गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *