हरिद्वार के भीमगोड़ा में रामलीला भवन के निकट भूमि पर कब्जे का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।
कांग्रेस के पूर्व पार्षद कैलाश भट्ट ने भीमगोड़ा से मौजूदा भाजपा पार्षद सुमित चौधरी पर फोन पर मां बहन की गालियां देने और जान से मारने की धमकी देने को लेकर पुलिस को तहरीर दी है।
कैलाश भट्ट ने भाजपा पार्षद सुमित चौधरी और उनके साले दिग्विजय चौहान पर फोन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली, हरिद्वार में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर कार्रवाई कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कल सोमवार को स्वामी ओमानंद भीमगोड़ा रामलीला भवन के निकट अपने सहयोगियों के साथ एक स्थल पर कब्जा हटाने पहुंचे थे।इसी दौरान स्वामी ओमानंद के पक्ष और पूर्व पार्षद पक्ष में मारपीट हो गई। जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज किए हैं।

