शास्त्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठी का विशेष महत्व- सुनील सेठी। हरिद्वार में धूमधाम से विभिन्न मंदिरों स्थानों पर मनाई जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठी। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने परिवार सहित अपने प्रतिष्ठान पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी छठी पर्व पर आज भगवान श्री कृष्ण को प्रसाद भोग लगा कड़ी चावल का प्रसाद वितरण कर सभी को छठी पर्व की बधाई शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सुनील सेठी ने कहा कि श्री कृष्ण ने हमें शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान दिया जिन्होंने अपने जीवन में एक हर एक पल से भागवत गीता का सार देते हुए इस मानव जगत को कल्याण का मार्ग धर्म का मार्ग सिखाया। ।



